चाँद हो इक ऊन का गोला

क्या हो अगर

चाँद हो इक ऊन का गोला
जिससे कोई सितारे बुनता हो

टूट कर जो गिरे ज़मीन पर
तो शायद वो इंसान बनता हो

जुड़ा तो है इक धागे से

पर क्या पता जब कोई उसे खींचे
वो फिर आसमान में चमकता हो

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x