Hindi

+
सफ़ेद फूल
मुट्ठी भर रोशनी में जहाँ, खिलते सफ़ेद फूल, वो एक टुकड़ा आसमान का, हाँ, है मुझे कबूल। इत्तेफ़ाक़ रखे जो मुझसे, हो वो एक ऐसी जगह, एक किरण भी लगे...
|
hourglass
+
वक़्त थोड़ा कम है मेरे पास
वक़्त थोड़ा कम है मेरे पास, मगर कुछ बातें ज़रूरी सी लगती हैं। क्या पढ़ सकोगे वो अनकही, जो मेरी साँसों में चुभती हुई सी रह गई है? क्यों नहीं...
|
woman
+
मेरा साया
खड़े इक दोराहे पे मैं और मेरा साया, मैं जाना चाहूँ बाएँ, वो ले गया रास्ता दायां। सुंदर था वो रास्ता जो मैं न चुन पाई, पीछे-पीछे उसके क्यों इस...
|
+
चाँद हो इक ऊन का गोला
क्या हो अगर चाँद हो इक ऊन का गोला जिससे कोई सितारे बुनता हो टूट कर जो गिरे ज़मीन पर तो शायद वो इंसान बनता हो जुड़ा तो है इक...
|
+
मेरी पहचान
जिंदगी के इस सफर में, मेरा वजूद ही खो गया कहीं, नाम और घर की बात तो छोड़ो, मेरे वक्त पर भी आज मेरा हक़ नहीं। सिखाया गया था मुझे,...
|